Trending Now


 

 

बीकानेर,उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन पौष्टिक खान-पान के साथ साल में एक बार कृमि नाशक गोली भी खानी है। शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्थानीय लेडी एल्गिन स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए अच्छे स्वास्थ्य के ये गुर सिखाए। मौके पर ही 200 से अधिक बालिकाओं को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई। जिला कलेक्टर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पेट के कीड़े आपका पोषण चुरा सकते हैं, एल्बेंडाजोल की गोली खाकर इन कृमियोँ का नाश करें। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह आयरन की नीली गोली, हरी पत्तेदार सब्जियां तथा प्रतिदिन दूध एवं फल का सेवन ना भूले।
सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने छात्राओं को प्रतिवर्ष कृमिनाशक गोली खाने, पौष्टिक आहार लेने व जंक फ़ूड से बचने का आह्वान किया। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पूरे जिले में सरकारी-निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, मदरसों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 11 लाख बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाई जाएगी। प्राचार्या मंजुबाला ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया और छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए इस सन्देश को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। छात्राओं को केले और बिस्किट वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ रमेश गुप्ता व डॉ मुकेश जनागल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक आईईसी मालकोश आचार्य ने किया। विद्यालय की ओर से शिक्षिका योगेश्वरी आचार्य, अंजू शर्मा, दीपक नारायण व्यास, राजकुमार पुरोहित, सविता गर्ग, ममता सेठी, निर्मला व्यास सहित विद्यालय स्टाफ द्वारा कार्यक्रम का सफल प्रबंधन किया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भंवर सिंह देवड़ा, रोहित शर्मा, अजय सिंह सहित यूपीएचसी नंबर एक स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।

29 अगस्त को मनाया जाएगा मॉपअप दिवस
डॉ साध ने बताया कि इस शुक्रवार को जो बच्चे दवा खाने से वंचित रह गए उनके लिए 29 अगस्त को मॉप अप दिवस मनाया जाएगा। इस दिन छूटे हुए बच्चों को एलबेंडाजोल गोली खिलाई जायेगी।

कृमि संक्रमण से ऐसे करें बचाव
डॉ तनेजा ने छात्राओं को बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिये खुली जगह में शौच नहीं करना चाहिए, खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए और फलों और सब्जियों को खाने से पहले पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए। नाखून साफ व छोटे रहें, साफ पानी पिएँ, खाना ढक कर रखें और नंगे पाँव बाहर ना खेलें, जूते पहन कर रखें।

स्वच्छ हाथ स्वस्थ बीकाणा अभियान के तहत हैंड वॉश का किया प्रदर्शन
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की पहल पर जिले में संचालित स्वच्छ हाथ स्वस्थ बीकाणा अभियान के तहत हाथ धुलाई के सुमन-के तरीके का अधिकारियों द्वारा सजीव प्रदर्शन किया गया। नगर निगम बीकानेर की ओर से आयुष सिंह पडिहार तथा नरेश नायक द्वारा छात्राओं को पेपर हैंड वॉश का वितरण भी किया गया। शहरी स्वास्थ्य प्रभारी डॉ मुकेश जनागल ने स्वच्छ हाथ के फायदे बताए।

Author