









बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को पूगल के शिवनगर में जनसुनवाई की। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नाम जुड़वाने जैसे 50 से अधिक प्रकरण रखे। जिला कलेक्टर ने सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनवाने की मांग की। इसके लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के अनुपस्थित होने को गंभीरता से लिया और बीसीएमओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करें और आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और इनकी जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने ग्रामीण सेवा शिविर की जानकारी ली और कहा कि यह शिविर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। इनका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए आमजन को अधिक से अधिक राहत पहुंचाएं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति जानी तथा उपखंड अधिकारी को इनकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल तथा पूगल उपखंड अधिकारी दिव्या बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
