Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को बज्जू तहसील की ग्राम पंचायत बीकमपुर में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आई एक-एक परिवेदना का जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को टाइम बाउंड निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि समस्या का अगर टाइम बाउंड निस्तारण ना हो तो इसकी जानकारी दें ।जनसुनवाई में पानी, बिजली, साफ सफाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर परिवेजनाएं आईं। जिनमें से अधिकांश परिवेदनाओं का जिला कलेक्टर ने मौके पर ही निस्तारण किया।

गांव में पानी निकासी की बताई बड़ी समस्या, नाला निर्माण की माँग
जनसुनवाई के दौरान गांव के लोगों ने गांव में पानी निकासी की बड़ी समस्या बताते हुए नाला बनाने को लेकर परिवेदना दी तो जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि किसी ने किसी योजना के अंतर्गत नाला निर्माण के प्रयास किए जाएंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी के कनेक्शन नहीं होने की समस्या भी बताई गई। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को स्कूल में तत्काल नल कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए।

स्कूल में अव्यवस्थाएं पाए जाने पर संस्था प्रधान को चार्जशीट
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोई के अंदर और बाहर साफ सफाई नहीं होने, रसोई का सामान अस्त व्यस्त होने, पानी निकासी की जगह कीचड़ होने, बरामदे में पानी फैला होने, शौचालयों की खराब स्थिति और स्कूल परिसर में झाड़-झंखाड़ मिलने पर जिला कलेक्टर ने स्कूल स्टाफ को फटकार लगाते हुए संस्था प्रधान को चार्जशीट देने के निर्देश दिए।

गांव में साफ सफाई का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जनसुनवाई के बाद जिला कलेक्टर ने गांव में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्राम सचिव समेत अन्य अधिकारियों को गांव में साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के अलावा जिला परिषद सीईओ श्री सोहन लाल, एसडीएम सुश्री प्रिया बजाज, बीडीओ श्री त्रिभुवन सिंह, तहसीलदार श्री मदन सिंह यादव समेत अन्य सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Author