Trending Now












बीकानेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि परीक्षा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। परीक्षा का सफल क्रियान्वयन सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र प्रातः 8ः30 से दोपहर 11ः30 बजे तथा दूसरा दोपहर 2ः30 से सायं 5ः30 बजे तक होगा। परीक्षा के लिए 54 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 18 राजकीय तथा 36 अराजकीय परीक्षा केन्द्र हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 11 सर्तकता दल, 11 उप समन्वयक दल, राजकीय केन्द्रों के लिए 18 तथा अराजकीय केन्द्रों के लिए 72 पर्यवेक्षकों के अलावा 36 सहायक केन्द्राधीक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।
जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर से अन्य जिलों में परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बनाए गए अस्थाई बस स्टाॅप पर सभी व्यवस्थाएं माकूल रहें तथा परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सर्तकता दल के सदस्य शुक्रवार को ही सभी केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। परीक्षा के दौरान दिशा-निर्देशों की अनुपालना में किसी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाए तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
*पूर्णतया वर्जित होगा मोबाइल फोन*
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन पूर्णतया वर्जित रहेगा। यदि परीक्षा के दौरान किसी के पास मोबाइल फोन मिलता है, तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों तथा परीक्षा से जुड़े प्रत्येक स्थान पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों में दिशा निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। किसी भी स्थिति में नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं होगी।
*परीक्षार्थियों को करनी होगी नियमों की पालना*
परीक्षा समन्वयक तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र परिसर में नीली स्याही के पारदर्शी बाॅल पेन के अलावा अन्य किसी प्रकार के पैन, पर्स, बैग, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लाॅग टेबल, पेजर, संचार का कोई भी उपकरण आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट अथवा टी-शर्ट, पेंट एवं हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएंगे। वहीं महिला अभ्यर्थियों को सलवार शूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता अथवा ब्लाउज, हवाई चप्पल अथवा स्लीपर पहनकर आना होगा और बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाने की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार परीक्षार्थियों को लाख अथवा कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात जैसे अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी अथवा ब्रासलेट पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।
*बसों के रवानगी स्थल निर्धारित*
पटवार परीक्षा के दौरान बीकानेर से अन्य जिलों को जाने वाले परीक्षार्थियों एवं अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को वापस उन्हीं बसों से भिजवाने के लिए बसों के रवानगी स्थल चिन्हित किए गए हैं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश मारू ने बताया कि नागौर से आने वाली बसें शिववैली तथा गंगाशहर बस स्टेंड पर ही रुकेंगी और परीक्षा के पश्चात् परीक्षार्थियों को इसी स्थान से नागौर के लिए रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार चूरू से आने वाली बसों को पाॅलिटेक्निक काॅलेज ग्राउंड में ही रोका जाएगा और परीक्षा के पश्चात् चूरू जाने वाले परीक्षार्थी यहीं से रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर को जाने वाली समस्त बसें वेटरनरी काॅलेज हाॅस्टल ग्राउंड तथा जोधपुर एवं जयपुर जाने वाली समस्त बसें पाॅलिटेक्निक काॅलेज ग्राउंड से रवाना होंगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, प्रशिक्षु आइएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, रोडवेज प्रबंधक इंदिरा गोदारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ पी चाहर सहित सतर्कता दल के सदस्य मौजूद रहे।
—-

Author