
बीकानेर, राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशाशन गांवों के संग अभियान में बीकानेर ब्लॉक के कानासर गाँव में आयोजित शिविर का अवलोकन जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग की ओर से डॉ. राजकुमार शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा बीकानेर भी शिवर अवलोकन हेतु उपस्थित रहे। शिविर में कानासर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि बेसरवारिया के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ के शशि चौहान, ललिता स्वामी, राजकुमार जनागल आदि ने शिविर में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया । शिविर में कुल 16 अध्ययनरत प्रमाणपत्र (7 बालक एवं 9 बालिकाओं) को जारी किए गए। शिविर में आये आशार्थियों को छात्रवर्ती की जानकारी दी गई। इस दौरान बीकानेर ब्लॉक की CBEO श्रीमती कान्ता चौधरी साक्षरता समिति के प्रदीप सिंह राजपुरोहित एवं समग्र शिक्षा के वरिष्ठ सहायक ज्ञानेंद्र सिंह चौहान उपथित रहे।