Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को कोलायत के ग्राम पंचायत नोखड़ा व खारिया पतावतान में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ घर बैठे पहुंचाने और परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में स्वास्थ्य जांच और दवाई, पोषण, फसल बीज किट वितरण, बीमा और पशुओं से जुड़ी योजनाओं के लाभ के आवेदन होंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों के साथ करने के निर्देश दिए। जिससे आमजन को राहत मिले।
ग्राम पंचायत खारिया पतावतान में आयोजित शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत दिव्यांग जेठाराम का आवेदन करवा मौके पर अधिकारियों से जांच पूर्ण करवाते हुए स्वीकृति के लिए प्रेषित करवाया। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आदुराम की ढाणी में शौचालय के लिए 3 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई। शौचालय निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को रास्ता खोलने,खाता विभाजन,आवासीय पट्टे वितरण सहित अन्य संबंधित कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए।
शिविर निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद कर फीडबैक लिया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनने व उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करने को कहा। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक ग्रामीणों से इन शिविरों में भागीदारी करने का आह्वान किया। शिविरों में उपखंड अधिकारी राजेश नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author