Trending Now




बीकानेर, जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को नाथवाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पानी, बिजली, छाया, फर्नीचर, रैंप सहित सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी द्वारा उपखंड क्षेत्र के समस्त मतदान केदो में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की जाए। उन्होंने मतदाता सूचियां के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई की और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाथवाना के उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया। उप स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां की उपलब्धता, जांचों की स्थिति और क्षेत्र में चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकृत परिवारों की जानकारी ली। आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकन, उपस्थिति, पोषाहार, पोषण वाटिका और स्मार्ट टीवी की स्थिति के बारे में जाना। जिला कलेक्टर ने लूणकरणसर के ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने छह जोन क्षेत्रों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं, जिससे लाभार्थी महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार ममता, विकास अधिकारी शीला देवी सहित ब्लॉक स्तर के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Author