बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को आचार्य श्रीराम विद्यालय, जेल वेल सामुदायिक भवन, पीबीएम अस्पताल, गुण प्रकाश सज्जनालय और अंबेडकर भवन सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले लोगों को गर्मी के मद्देनजर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए शिविरों में छाया, पानी बैठक की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रत्येक शिविर में हुए पंजीकरण की जानकारी ली।
*शनिवार तक जारी हुए 12 लाख 2 हजार 32 गारंटी कार्ड*
बीकानेर, 12 मई। जिले में शनिवार तक आयोजित महंगाई राहत शिविरों में 12 लाख 79 हजार 817 लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल चुकी है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शनिवार तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 1 लाख 74 हजार 827, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 2 लाख 23 हजार 150, कृषि विद्युत के 14 हजार 483, घरेलू बिजली के 1 लाख 65 हजार 522, गैस सिलेंडर योजना के 1 लाख 3 हजार 606, कामधेनु बीमा योजना के 1 लाख 74 हजार 573, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 87 हजार 236, मनरेगा के 92 हजार 537 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 20 हजार 533 गारंटी कार्ड जारी हुए।
*सोमवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर*
महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 16 का शिविर भीम नगर स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन, वार्ड 17 के मुक्ता प्रसाद नगर स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड 25 का शिविर उस्ता बारी के अंदर स्थित चाण्डक भवन तथा वार्ड 29 का रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र स्थित लक्की मॉडल माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं. 14 व 18 का शिविर राज. जमुना देवी डागा बालिका में, खाजूवाला के वार्ड 8 का शिविर नगरपालिका में, देशनोक के वार्ड 8 का शिविर पिंपलिया गुवाड़, दर्जी भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 11 का शिविर चाचा नेहरू स्कूल एवं वार्ड 12 का लाहोटी चौक स्थित पारख गेस्ट हाउस में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के नापासर में, लूणकरणसर के खोखराना एवं गोपल्यान में, श्रीडूंगरगढ़ के सांवतसर एवं कल्याणसर में, कोलायत का चक विजयसिंहपुरा एवं सियाणा बड़ा में नोखा के सिंजगुरू, बंधाला एवं उतमामदेसर में, बज्जू के कोलासर पश्चिम, छत्तरगढ़ के 1 डीएलएसएम में शिविर होंगे।