
बीकानेर, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को झझू में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां सुरक्षा सहित विभिन्न मापदण्डों को देखा तथा कहा कि उपखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के समस्त स्कूल भवनों का निरीक्षण किया जाए। यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा की दृष्टि से कोई खामी नहीं रहे। ऐसा हो तो तत्काल उच्च स्तर पर सूचित किया जाए। उन्होंने आवासीय विद्यालय में प्रवेश, उपस्थिति, कक्षा कक्षों, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साफ-सफाई चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय भवन का अवलोकन किया और हिदायत दी कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो। उन्होंने जांच के निर्माण सामग्री के सैंपल भी लिए। उपखण्ड अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य का नियमित अवलोकन करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।