
बीकानेर,ग्रामीण हाट बाजार बीकानेर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित अमृता हाट में मेला के समापन अवसर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के साथ बाल कलाकार नवया भटनागर को पञ्चगव्य गोबर से निर्मित गौ माता की प्रतिमा से सम्मानित करते हुए गौ धन मित्र के प्रबंधक महेन्द्र जोशी इस अवसर पर जिला कलेक्टर महोदय भगवती प्रसाद कलाल कहा कि वास्तव में गौ सेवा करने का तरीका है गौ धन को काम में लेना हम इस तरह प्रयास कर के गाय माता को आत्म निर्भर बना सकते है गाय की सेवा ही सच्ची सेवा है । मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया ।