Trending Now







बीकानेर,अटल जन सेवा शिविर (जिला स्तरीय जनसुनवाई) और जिला जन अभाव अभियोग समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जनसुनवाई में 89 प्रकरण आए।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को प्रत्येक परिवेदना पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित उसका अपडेट रखने को कहा।जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने को कहा। आमजन को राहत पहुंचाने और जनहित के मुद्दों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
पांचू के कंवलीसर निवासी रिछपाल सिंह द्वारा राशन डीलर का कार्य एवं ई-मित्र का संचालन किए जाने की शिकायत की गई। इस पर जिला कलेक्टर ने जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। रीड़ी निवासी नारायण दास ने जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन होने के पश्चात नियमित पानी ना आने की शिकायत की। जिला कलेक्टर ने श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जसरासर में खेतों की गिरदावरी गलत होने पर फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे का आकलन नहीं होने की शिकायत पर तहसीलदार को दोबारा जांच करने के निर्देश दिए।
नोखा के रोड़ा में अवैध जल कनेक्शन की शिकायत पर जलदाय विभाग को जांच व सर्वे कर अवैध होने पर कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्ति के उपरांत भी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिलने की परिवेदना पर उचित कार्यवाही करते हुए नियमानुसार निस्तारण करने को कहा।
जनसुनवाई के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने, पेयजल आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन, कब्जा हटाने सहित अन्य प्रकरणों पर की सुनवाई की गई।

जन अभाव अभियोग समिति की बैठक में 10 प्रकरणों पर हुई चर्चा
इससे पहले जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक हुई। इसमें कुल 10 प्रकरण दर्ज थे। प्रार्थियों के प्रकरणों पर इस दौरान चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि अभाव अभियोग समिति के प्रकरणों को पूर्ण गंभीरता से लिया जाए। इनका समयबद्ध और नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, एसडीएम कविता गोदारा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Author