Trending Now












बीकानेर, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को सूड़सर और उदासर में आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने सूड़सर में आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र तथा स्कूल का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों की जानकारी ली तथा स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उप स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुकार रजिस्टर का अवलोकन किया। केंद्र में उपलब्ध दवाइयां और जांच की स्थिति की जानकारी ली। संस्थागत प्रसव बढ़ाने और पुकार के तहत डोर टू डोर सर्वे की गति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिले द्वारा प्रदान किए गए स्मार्ट टीवी इंस्टॉल नहीं किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा स्कूल प्राचार्य को निर्देश दिए कि गुरुवार को ही इस कॉल करना सुनिश्चित किया जाए।

Author