Trending Now

 

बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने सोमवार को लूणकरणसर क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया।
गत दिनों लूणकरणसर के लगभग सात-आठ पटवार मंडलों में ओलावृष्टि हुई। इससे नाथवाना, उडाणा, डेलाणा, काकणवाला, लाडेरा और शेखसर आदि क्षेत्र प्रभावित हुए। इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर ने 6, 7 और 9 एलकेडी चकों का दौरा किया। उन्होंने चना, सरसों और गेहूं में खराबे का जायजा लिया और पटवारियों को निर्देश दिए कि गिरदावरी में खराबे का आकलन करते हुए आगामी तीन दिन में रिपोर्ट उपलब्ध करवाएं, जिससे किसानों को नियमानुसार राहत दी जा सके।
उन्होंने शेखसर में 132 केवी जीएसएस में लगे 25 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर से जुड़ा कार्य अंतिम चरण में है। इसे जल्दी चालू करने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को और अधिक गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सके।
इस दौरान प्रधान कानाराम गोदारा, उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल और तहसीलदार विनोद पूनिया सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

Author