बीकानेर.चुनावी साल में सरकार भी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है और अब बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकारी स्तर पर भी प्रयासों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले महीनों हुई बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर दिया है. चयन बोर्ड से प्राप्त चयनित 6552 अभ्यर्थियों में से 4617 अभ्यर्थियों को पसंद के अनुरूप जिला आवंटन हुआ है. वहीं शेष अभ्यर्थियों को दूसरी वरीयता का जिला आवंटन हुआ है.
जिला आवंटित होने के बाद अभ्यर्थियों की 11 से 13 अप्रैल तक काउंसलिंग होगी और इस दौरान वरीयता के हिसाब से अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे. सोमवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने जिला आवंटन के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की. इसके साथ ही काउंसलिंग के अंतिम दिन नियुक्ति पत्र जारी करने के भी आदेश दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को 4 मई तक कार्यभार ग्रहण करना होगा.
महिला और दिव्यांग को प्राथमिकता
जिला आवंटन के साथ ही काउंसलिंग में पदस्थापन के दौरान महिला और दिव्यांग को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही दो साल की परिवीक्षा काल के अनुसार ही अभ्यर्थियों को भत्ता देय होगा.
यादव ने जताया आभार
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थियों को जिला आवंटन का आदेश जारी होने पर राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेंद्र यादव सहित बेरोजगारों ने शिक्षामंत्री बीडी कल्ला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है. उन्होंने 2 साल के परिवीक्षा काल में पूर्ण वेतन देने की भी मांग की है.