Trending Now




बीकानेर,शिक्षा विभाग में पहली बार शामिल हुए रग्बी के खेल में बीकानेर के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है.कुचामन सिटी में चल रही 66वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में बीकानेर ने जैसलमेर व जालौर के खिलाड़ियों को हराया।

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 27 नवंबर से कुचामन सिटी में इसका आयोजन किया जा रहा है। इसमें 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं की राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में बीकानेर के छात्र-छात्राएं नजर आ रहे हैं। टीम के कोच पूनमराम सरन व प्रभारी कालूराम सुंडा ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में बीकानेर की टीम ने जालौर को 24-0 से एकतरफा तरीके से हराकर सुपर लीग में धमाकेदार प्रवेश किया. इस मैच में अपनी टीम के लिए धर्मेंद्र गोदारा ने 12, सुरेंद्र ने 7 और मोहित ने 5 अंक बनाकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई. वहीं, 19 वर्ष आयु वर्ग में बीकानेर की टीम ने जैसलमेर को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। सुनील ने इस मैच में पांच अंक बनाए। बीकानेर इस प्रतियोगिता में विजेता बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Author