बीकानेर,शहर के पब्लिक पार्क में शनि मंदिर के समीप करीब एक वर्ष पूर्व निर्मित हुए नए शहीद स्मारक का लोकार्पण कर इसे लोक दर्शन हेतु शीघ्र खोले जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और अविलंब नवनिर्मित शहीद स्मारक का ताला खोलने की मांग की ।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाते हुए बताया कि भाजपा की पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार की बजट घोषणा और नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित 20 लाख की लागत से बना शहीद स्मारक पिछले एक वर्ष से उपेक्षा का शिकार हो रहा है।
सिंह ने कहा कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर बीकानेर के पूर्व सैनिक, सैनिकों के परिजन एवं स्वयंसेवी संगठन इस पवित्र दिवस पर भारतीय सेना के बलिदान की अमर गाथा को स्मरण करते हुए वन्दन करते हुए अनेक आयोजन करने वाले हैं । उन्होंने कहा कि जनभावना का आदर और सम्मान करते हुए पब्लिक पार्क में बने नए शहीद स्मारक की अतिशीघ्र साफ सफाई करवाते हुए वहां पर ही विजय दिवस कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाना चाहिए ।