बीकानेर,ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति, प्रतिनिधि सम्मेलन एवं महिला समागम आगामी दिनांक 26 व 27 मार्च को नाथद्वारा में आयोजित किया जायेगा। विप्र फाउंडेशन जोन 1 बी राजस्थान प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति, प्रतिनिधि सम्मेलन एवं महिला समागम में देश भर के 27 जोन के विप्र समाज के वरिष्ठ, युवा एवं महिला प्रतिनिधि भाग लेंगें जिनमें राष्ट्रीय एपेक्स मेम्बर, राष्ट्रीय संरक्षक मंडल, राष्ट्रीय प्रज्ञा परिषद सदस्य, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, जोनल मुख्य कार्यसमिति सदस्य, जोनल युवा एवं महिला प्रकोष्ठ कार्यसमिति, जिला एवं चैप्टर अध्यक्ष महामंत्री, विफा योजनाओं के राष्ट्रीय प्रभारी, विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय पदाधिकारी, विक्की जोनल व चैप्टर अध्यक्ष महामंत्री, विप्र वाहिनी की राष्ट्रीय एवं जोनल प्रमुखगण सहित विशेष आमंत्रित सदस्यगण आमंत्रित किये गये हैं।
विफा राजस्थान जॉन 1 बी प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित की अनुशंषा व राष्ट्रीय सचिव एवं जोनल प्रभारी दीपक पारीक के निर्देशानुसार सभी जिलाध्यक्षो को आगामी 12 अथवा 13 मार्च 2022 तक जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर नाथद्वारा में होनेवाले कार्यक्रम की जानकारी देकर अपेक्षित सदस्यों का ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरवाकर उनकी सूची जोनल प्रभारी (प्रदेश महामंत्री) बीकानेर को 20 मार्च तक अनिवार्यरूप से भिजवाने के लिए कहा गया है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अलग अलग जिम्मेदारी
विफा का नाथद्वारा में होनेवाले कार्यक्रम के लिए अलग अलग प्रभारी नियुक्त किए गए है।बीकानेर शहर के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी व प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य,बीकानेर देहात के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण भारद्वाज,नागौर शहर के लिए प्रदेश कार्यसमिति ललित परासर, नागौर देहात के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मानाराम पंचारिया,श्री गंगानगर जिले के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष एल दी तावनिया, हनुमानगढ़ जिले के लिए प्रदेश महामंत्री दिनेश दाधीच,जैसलमेर जिले के लिए चंद्रशेखर व राहुल दवे, चुरू जिले के लिए प्रदेश महामंत्री अरविंद गौड़ व विप्र वाहिनी प्रदेश प्रमुख मुकेश रामपुरा, विक्की के लिए बीकानेर चैप्टर अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा व सन्नी शर्मा,महिला प्रकोष्ठ के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सारस्वत व प्रदेश संगठन महामंत्री आशा पारीक,युवा प्रकोष्ठ के लिए कार्यकारी युवा प्रदेशाध्यक्ष गोपालकृष्ण तिवाड़ी व प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा को प्रभारी नियुक्त किए गए है।प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेशचन्द्र उपाध्याय को प्रदेश समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।