
बीकानेर, पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढते पॉजिटिव मामलों की गम्भीरता को देखते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए श्री योगेश यादव आइपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया आइपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर के सुपरविजन में आज दिनांक 03. 12.2021 को कोरोना से आमजन की सुरक्षा हेतु करीब 3 हजार मास्क की व्यवस्था की गयी है जिसके तहत शहर बीकानेर के सभी सात थानों व यातायात शाखा तथा शहर में लगे हुए 5 नाकों पर पुलिस द्वारा मास्क उपलब्ध करवाये गये है जो सभी थानो, यातायात पुलिस व नाकों पर तैनात पुलिस द्वारा आम लोगों को जो बिना मास्क के घूमते, वाहन चलाते पाये जाने पर उन्हें वितरित किये जा रहे है तथा सभी थानाधिकारीगण भी अपने-2 इलाको में कोरोना से बचाव व सुरक्षा हेतु आमजन को मास्क वितरित कर रहे है तथा वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामले तथा बदलते वैरियन्ट की गम्भीरता को देखते हुए कोरोना की रोकथाम व जन सुरक्षा हेतु आमजन को जागरूक व समझाईस की जा रही है। तथा आमजन से अपील है कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क पहने, सोशल डिस्टेन्सिंग तथा सेनेटाईजेशन का ध्यान रखते हुए अपने आस पडौसीयों को भी जागरूक करें।