Trending Now












बीकानेर,ज़िले/शहर के निर्धारित 108 मंदिरों में क्रमवार सात दिवस तक फाग महोत्सव व होली धुलनडी राम राम के अनुष्ठान हुवे साथ ही होली की पावन परंपरा में सहभागी रहे पुरुष व महिलाओं का पुजारियों मंदिर कमेटी के माध्यम से देश का एकमात्र अद्वितिय आलोकिक दिव्य व विशेष परंपरा संस्कृति सम्मान उत्सव हुवा जिसमें 21000 स्त्री पुरुषों का विभिन्न स्थानों पर सम्मान हुवा

धूलन्डी व राम राम के दिवस सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित राधा कृष्ण की दिव्य व विशेष तस्वीर सहित परंपरा संस्कृति सम्मान प्रदान किया गया

सनातन जाग्रति व सनातन पर्वों को परंपरागत तरीको से मनाये जाने के वर्ष पर्यंत जारी महा अभियान के अनुष्ठान के अन्तर्गत होली महोत्सव का यह देश व दुनिया का आलोकिक व अद्वितीय अनुष्ठान हुवा

भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ,श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से भारतीय व सनातन जागृति महा अभियान के अन्तर्गत होली महोत्सव का भव्य अनुष्ठान 24 मार्च 2024 को धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर में पूजन अनुष्ठान में समर्पित व साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई व मंगल उपस्थिति में हरिद्वार के स्वामी श्री मुकतानन्द जी महाराज , भेरव मठ बीकानेर के स्वामी श्री इंद्रानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में हुवा जिसमें 51 वरिष्ठ व विशिष्ट जनों को परंपरा संस्कृति सम्मान प्रदान किया गया

होली महोत्सव पर आहूत दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सर्वप्रथम भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी व सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित देव चित्रों का वैदिक मंत्रोचार से पूजन कर पुष्प माला पहना करके भोग लगाया गया तथा पुष्पों से होली खिलाई गई पूजन अनुष्ठान में समर्पित व साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच स्वामी श्री मुकतानन्द जी महाराज स्वामी श्री इंद्रानंद गिरि जी महाराज ने पूजन किया पूजन अनुष्ठान में पंच मंदिर के मंत्री वाचस्पति जोशी , दिनेश गुप्ता , भागवताचार्य देवेंद्र सारस्वत मुरली मनोहर व्यास मोहन लाल आचार्य भवानी सिंह राठौड़ वेदशास्त्री प्रकाश शर्मा नंदकिशोर जाजडा एडवोकेट सुरेश ओझा टैक्स सलाहकार डॉ हिमांशु दाधीच बाई के शर्मा किशन पांडे संपत दायमा भवानी पुजारी शकुंतला सोनी डॉ रमेश शर्मा मोहन लाल सोनी मनीष गोड़ कैलाश ओझा राकेश आसोपा गिरिराज रतन तिवाड़ी जुगल किशोर पुरोहित नरेंद्र साँखला पुजारी शिवरतन सेवग श्याम सुंदर सेवग अतुल शुक्ला , शशिपाल सिंह गोरी शंकर सोनी डॉ एन के साँखला राधेश्याम सोनी कैलाश ओझा राकेश आसोपा प्रवीण दाधीच आदि सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों प्रबुद्ध जनो ने पुष्प वर्षा से भगवान को होली खिलाई गई

भजनों से गूंजा पंच मंदिर का प्रांगण
इस अवसर गणेश जी राधा कृष्ण के भजनों के साथ होली के सतरंगी आनंदित व मस्ती भरे गीतों की प्रस्तुति डॉ हिमांशु दाधीच मनीष गोड़ मोहन लाल सोनी भँवर लाल मोदी जुगल किशोर पुरोहित नरेंद्र साँखला आदि ने देते हुवे पूरे परिसर को कृष्ण राधा मय बना करके थिरकने को मजबूर कर दिया भजनों गीतों की शानदार प्रस्तुतियों ने होली के पावन पर्व का विशेष अहसास सभी उपस्थिति जनों को कराया

वैदिक मंत्रिचार भवानी सेवग ने किया तथा अनुष्ठान का मंच संचालन कपिला पालीवाल ने किया

होली के मुख्य अनुष्ठान में धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर में संतों के सानिध्य में इकवान लोगो को जिनमे 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों के साथ विशिष्ट जनों को परंपरा संस्कृति सम्मान से भव्य रूप से विभूषित किया गया

पूजन अनुष्ठान में समर्पित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में सप्तम दिवसीय फाग महोत्सव का अनुष्ठान 17 मार्च 2024 को नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से शुरू हुवा जो लगातार जारी रहा
इन सप्तम दिवसों में होली के पावन पर्व में योगदान निर्वहन करने वाले महिला पुरुषों को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित राधा कृष्ण की दिव्य व विशेष तस्वीरो सहित परंपरा संस्कृति सम्मान के इक्कीस हज़ार सम्मान पत्र संतों व प्रबुद्ध जनों द्वारा निर्धारित मंदिरों में पुजारियों व मंदिर कमेटी के माध्यम से प्रदान कर मंदिर में ही सम्मानित किया गया है इसके साथ होली धूलन्डी राम राम के अनुष्ठान में समर्पित व 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ , अधिष्ठाता व एराष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में यह अनुष्ठान संवत् 2080 के शेष चार माह में आने वाले विशेष पर्वो पर दिव्य व विशेष अनुष्ठान आहूत किए जाने की शृंखला के अन्तर्गत फाग महोत्सव के अन्तर्गत 17 मार्च 2024 से 26 जीमार्च तक विविध अनुष्ठान के अन्तर्गत हुवा जिसका मुख्य अनुष्ठान 24 मार्च 2024 को होली महोत्सव के रूप में हुवा

आयोजन सह प्रभारी कैलाश ओझा ने बताया कि विशेष सनातन पर्वों के अनुष्ठान हेतु जारी कलेण्डर के अन्तर्गत फाग व होली महोत्सव का अनुष्ठान 17 मार्च 2024 से 26 मार्च 2024 पर विविध अनुष्ठान के साथ हुवा सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण भी हुवा इन दिनो शहर/ज़िले के 108 मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुवे तथा अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण होगा क्षेत्र के सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा अपने नज़दीक स्थित मंदिरों में अनुष्ठान किए गए

अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण समारोह 17 मार्च 2024 से सभी 108 मंदिरों सहित हर सनातन भक्तों को संतों प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में हुवा इसकी जानकारी देते हुवे राकेश आसोपा ने बताया कि आहूत होने वाले वितरण समारोह में मंदिरों व घरों में पूजन हेतु अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरे संतों के करकमलों से भेंट की गई

संतों का सानिध्य रहा – वर्ष पर्यंत के अनुष्ठान में विभिन्न संतो का सानिध्य व आशीर्वाद रहा है
यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले 41 वर्षों से लगातार किया जा रहा है

 

Author