Trending Now




बीकानेर,बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य मे पर्यावरण संवर्धन पर्यावरण जागरूकता संदेश के साथ मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर और बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ 100000 लाख पौधा वितरण महायात्रा अभियान निरंतर जारी है”.. हरिकिशन नागल और नितेश आसदेव ने बताया. कि बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा जस्सूसर गेट स्थित जगदम्बा मित्र मंङल के चंग धमाल कार्यक्रम मे सत्यनारायण प्रजापत और वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला के साथ साथ मंच पर सभी होली उत्सव धमाल कार्यक्रम मे सजे धजे समस्त होली रसिको के साथ पर्यावरण संदेश के साथ पौधवितरण किया गया.. आजतक पोधवितरण सेवाकार्य अभियान यात्र मे लगभग 20000 हजार पौधवितरण स्कूल मंदिर वैवाहिक समारोह और होली रम्मत उत्सव स्थलो और राजकीय स्कूल के विधार्थियों को पौधा वितरण हुआ..जिसमे सेवा सहयोगी के रूप में उधोगपति भंवर नरसी पुनम कुलरिया,भामाशाह कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ओर उधोगपति नवरत्न धामू,भामाशाह रामलाल श्रवण कुमार आसदेव, उधोगपति रामप्रताप भामाशाह कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न आसदेव उधोगपति रतनलाल बुलाकीराम चुयल मोहित कुलरिया गिरधारीलाल हरिकिशन नागल, भामाशाह देवीलाल पङवा,नितेश आसदेव प्रदीप कुमार माकङ बजरंग चुयल पंकज जांम्भङ के सेवाश्रम”में योगदान रहा.। बाल संत ने कहा होली उत्सव रंगो एवं फूलों से सौहार्द से एक दूसरे में प्रेम बढ़ाने का और राग द्वेष मिटाकर प्रेम से मनाया जाने वाला त्यौहार है बाल संत अपनी संपूर्ण होली का त्योहार अनेकों मंदिरों के फाग उत्सव रम्मत उत्सव स्थल चंग धमाल कार्यक्रमों में पहुंचकर सैकड़ों पौधों को वितरण कर पर्यावरण का संदेश पहुंचा रहे हैं..

Author