Trending Now












बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र द्वारा सेवा कार्य के तहत आज आदर्श शिक्षा निकेतन माध्यमिक विद्यालय, रामदेव पैलेस के सामने, विनायक कॉलोनी, सुजानदेसर घाटी में प्राइमरी से लेकर 10वीं कक्षा तक के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य हमारे समाज में शिक्षा की अलख जगाने और बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस पुनीत अवसर पर महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के निम्नलिखित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को गौरवान्वित किया:
– वीर नरेंद्र सुराणा
– वीर संतोष बांठिया
– वीर शिखर चंद सुराणा
– वीर मेघराज जी बोथरा
– वीर मनीष सुराणा
– वीर आयुष सुराणा
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी एवं अन्य स्टाफ भी इस अवसर पर मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह सेवा कार्य वीर शिखर चंद सुराणा परिवार के आर्थिक सहयोग से संभव हो पाया। जिसकी कुल लागत 11000 रुपए रही।
महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र की यह पहल समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों से समाज को लाभान्वित किया जाएगा।

Author