Trending Now




बीकानेर,राजकीय माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार , बीकानेर में गुरुवार को साईकिल वितरण , विद्यालय से स्थानान्तरित शिक्षकों के विदाई कार्यक्रम में सम्मान समारोह व नवआगन्तक शिक्षकों के स्वागत का कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय बीकानेर , जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा अनिल कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भवरलाल शर्मा , पार्षद अन्जना खत्री के आतिथ्य में आयोजित किया गया । साइकिलो के मिलने से छात्राओं के चेहरे पर खुशी छा गयी । इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए पार्षद अन्जना खत्री ने कहा कि राज्य सरकार कही इस योजना से छात्राओं को विद्यालय आने में सुगमता रहेगी वही अभिभावक भी बच्चियों को विद्यालय में भेजने में प्रोत्साहित होगे । उन्होंने कहा कि स्वविवेक के साथ निःस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए शाला को सही माईनों में शिक्षा का मंदिर मानकर अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर कार्य करे तभी विद्यार्थी एवं विद्यालय चहुमुखी विकास की और अग्रसर होगा । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच से किया गया कोई भी परिश्रम अथवा कार्य जीवन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहें । जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक सदैव मनोयोग से बच्चों की प्रतिभा को तराशते हुए स्नेह भाव से शिक्षित करते हुए आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करे जिससे अध्ययनत विद्यार्थियों व विद्यालय का चहुमुखी विकास हो सके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भँवरलाल शर्मा ने कहा कि नन्हे बालकों के साथ मित्रवत व्यवहार रखते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनाने हेतु अपनी भूमिका को समझते हुए समय की पाबंदी और अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्य करने से शिक्षक का सम्मान अपने आप बढ़ जाता है । संस्था प्रधान श्रीमती रचना गुप्ता ने मानव जीवन में श्रम एवं सेवा की महता बताते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य को सुरुचिपूर्वक करने से मनुष्य को पीछे नहीं हटना चाहिए । इस अवसर पर संस्था प्रधान श्रीमती रचना गुप्ता , कार्यक्रम संयोजक रवि आचार्य , रामकुमार डोटासरा , सन्तोष पुनिया , सविता राव , नीलम शर्मा , विमला मीणा , विभा महर्षि , अरविन्द जैन , किरण कँवर , विजय व्यास आदि उपस्थित रहे । देवेद्र जाखड़ , विजयसिंह , श्रीमती मजू खत्री , श्रीमती माया कस्वा व श्रीमती सुमन कुमारी का विदाई उपरान्त सम्मान किया गया वही नवआगन्तक स्टाफ श्रीमती विभा महर्षि , नीलम शर्मा , रामकुमार डोटासरा , अरविन्द सिंह शेखावत का स्वागत किया गया ।

Author