बीकानेर,प्लान इंडिया संस्थान बीकानेर द्वारा लूणकरणसर (बीकानेर) और सरदारशहर (चुरू) के 45 गाँवों में ढकन्न सहित बाल्टी का वितरण किया जा रहा, इसी के तहत आज धीरदांन में 27 बाल्टी का वितरण किया गया, कार्यक्रम समन्वयक नरेन्द्र सिंह ने बताया की परिवार बाल्टी में शुद्ध पेयजल भरकर पीने के लिए रख सकते है और रसोई में खाना बनाने के लिए शुद्ध पानी का उपयोग कर सकते हैं एक छोटे परिवार के लिए साफ पीने का पानी पूरे दिन भर के लिए काफी है ओर परिवार इसको पीने के पानी के लिए व रसोई के दौरान उपयोग होने वाले पानी के लिए कर सकते हैं, साफ पानी के उपयोग से पानी जनित बीमारियों से फायदा मिल सकता है और विशेषरूप से बच्चे और वृद्ध व्यक्ति बच सकते है।
प्लान इंडिया के कार्यकर्ता ओमप्रकाश ने बताया की इसी के तहत संस्थान 1527 परिवारों में बाल्टी का वितरण कर रही है। जो सभी के लिए उपयोगी होगी।