
बीकानेर,भगवान महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर केंद्र द्वारा आज सेटेलाइट (जस्सूसर गेट) के प्रसूति विभाग में *101 हाईजेनिक बेबी किट* का वितरण संस्था के *वीर संतोष जी बांठिया* के अर्थ सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर जयचंदलालजी डागा, वीर संतोषजी जैन ,वीर संतोष जी बांठिया,वीर डॉ एम.के.जैन,संस्था सचिव वीर हेमन्त कुमार सिंगी उपस्थित थे। हॉस्पिटल की और से डॉ सुदेश ओर डॉ शकुन्तला उपस्थित थी।