
बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक बीकानेर के तत्वाधान में निरंतर दो दिवस तक निर्जला एकादशी दान पुण्य के साथ मनाई जा रही है। पावन पर्व निर्जला एकादशी के अवसर पर आज जस्सूसर गेट गोगा गेट एवं शहर के अंदरूनी क्षेत्र एमएम ग्राउंड के पास स्थित रामदेव मंदिर स्थल पर आज दिन भर 360 साड़ियों का वितरण बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज एवं संत मनुजी महाराज के कर कमलों द्वारा सैकड़ों माता बहन को प्रसाद स्वरूप साड़ियों का वितरण किया गया। जिसमें एमएम ग्राउंड रामदेव मंदिर के पास साड़ी वितरण हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी उपस्थित रहे ।उपरोक्त अवसर पर मनु जी महाराज ने कहा दो दिवस तक मनाई जा रही निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा विगत 12 महीने में की गई भागवत कथाओं में उपहार स्वरूप चढ़ाई गई साड़ियों और बर्तनों का वितरण जारी रहेगा। कल भी शहर के विभिन्न मोहल्लों में साड़ी व बर्तनों का वितरण किया जाएगा।