Trending Now




बीकानेर,हरियालो राजस्थान अभियान के तहत मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं डॉक्टर रजत ललित सिंगारिया एमडी गोविंदम मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में) पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ कथा का प्रयावरण संवर्धन हितार्थ भागवत कथा माध्यम से 5000 पौधों के वितरण का अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन हितार्थ हो रही श्रीमद् भागवत कथा वाचन माध्यम से संपूर्ण शहर की अनेकों सरकारी स्कूलों कालेज,मे फूलों के पौधों का वितरण ” हरियालो राजस्थान एवं डॉ रजत ललित सिंगारिया एमडी गोविंदम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान द्वारा बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन भागवत के साथ-साथ आज से 5000 पौध का वितरण किया जाता है। रोजाना सरकारी स्कूल मंदिर देवालय, कॉलेज, शहर में हो रहे होली के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एवं होली उत्सव स्थलों पर जाकर रोजानि किया जा रहा है। उसी श्रंखला क्रम मैं”पारीक चौक श्रीभागवत बासा भवन” मे 18 मार्च तक रोजाना 1:15 से 3:30 तक भागवत कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा पर्यावरण संवर्धन हेतु शुभारंभ हुआ। साधना यूट्यूब चैनल और ईश्वर टीवी के माध्यम से प्रसारण हो रही कथा के द्वारा कनेर,चांदनी,गेंदा अनार,पेटूनिया,सलेविया, विभिन्न प्रकार के फूल के पौधे  हरियालो राजस्थान के तहत उपलक्ष्य में भागवत माध्यम से पौध वितरण हो रहा है। उपरोक्त आध्यात्मिक एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ भागवत कथा एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ सेवा में”गोविंदम हॉस्पिटल के एमडी डॉ रजत ललित सिंगारिया एवं बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के”द्वारा भागवत एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ भागवत सप्ताह कथा माध्यम से 5000 पौध वितरण द्वारा साधना यूट्यूब चैनल एवं ईश्वर टीवी के माध्यम से 11 मार्च से 17 मार्च तक रोजाना कथा वाचन से पूर्व स्कूलों सरकारी कार्यालय कॉलेजों मंदिर आदि में जाकर रोजाना पौध वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत राजस्थान हरियालो राजस्थान के तहत एवं गोविंदम हॉस्पिटल के डॉक्टर एमडी रजत ललित सिंगारिया के संयुक्त तत्वाधान में 5000 फूलों के पौधों का वितरण दूसरे दिन भी सैकड़ों पौधों का वितरण। जिसके तहत आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नथूसर गेट आदि मैं अनेक बालिकाओं और शिक्षिकाओं मैं पौधा वितरण समय मे प्राचार्य डॉ मधु पुरोहित एवं रानी बाजार स्थित आवास फाइनेंस के सेल्स मैनेजर यशपाल चौहान और योगेश बिस्सा सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।संत मनुजी महाराज ने बताया। कि कथा वाचक पुज्य बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा भागवत कथा का पहले दिवस की कथा का वाचन करते हुए राजा रहुगण एवं जड़ भरत कथाज्ञान के प्रसंग बताते हुए आत्मा शरीर के भेद करवाकर राजा रहूगण को ज्ञान बोध करवाने की कथा प्रसंग बताएं। तत्पश्चात भक्त प्रहलाद का संवाद हिरण्यकशिपु का उद्धार गजेंद्र मोक्ष समुंद्र मंथन राजा अम्बरीष, और सूर्य वंश का वर्णन, भगवान राम का जन्म, राम व सीता का स्वयंबर प्रसंग, तत्पश्चात राम का वनवास लंका पर चढ़ाई रावण की पराजय और भगवान श्री राम का राज्याभिषेक तिलक के विस्तृत अनेक प्रसंग बताएं। बालसंत श्रीछैल विहारी जी ने कहा कि की विषय विकार कामनाओं के वशीभूत जीवात्मा सदैव पतन की ओर जाता है।उपरोक्त सभी विषय विकार कामनाओं से मुक्ति का मूल मंत्र है श्रीभगवत नाम का आश्रय लेना ।अतः प्रत्येक व्यक्ति” निरोगी एवं स्वस्थ जीवन हेतु प्रत्येक जीवात्मा को करना चाहिए पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण का पावन प्रयास। कथा संत मनु जी महाराज के सानिध्य में हो रही। अभियान के तहत उपरोक्त जानकारी देते हुए संत मनु जी महाराज ने बताया कि पौध वितरण सेवा में नितेशआसदेव चांदनी यशपाल चौहान योगेश बिस्सा,नंदनी नारायण पुरोहित सीमा पुरोहित, की देखरेख में समस्त कथा व पौधवितरण सेवा हो रही है ।

Author