












बीकानेर / आज फिर से यूपी. मे कमल खिलने पर व गोवा, मणिपुर, उतराखण्ड मे भाजपा के विजय होने पर आज गंगाशहर महावीर चौक मे भाजपा नेता कैलाश बाकोलिया के नेतृत्व मे लडडू बांट कर खुशी मनाई गई व प्रदेश कि भावी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को फोन पर बधाई दि
इस अवसर पर बाकोलिया ने कहा कि यह सत्य ओर विकास की जीत है इस अवसर पर मनोज छीपा, नवनीत कौर, ओमप्रकाश मारू, जगन्नाथ योगी, बजरंग छीपा, प्रकाश सोनी, मूलचंद नायक आदि थे
