Trending Now












बीकानेर/ लूणकरणसर।  सेनेटरी नैपकिन निर्माण और विपणन का कार्य महिलाओं को ना केवल आत्मनिर्भर बनाता है, अपितु यह स्वास्थ्य सेवा में भी आपका बहुत बड़ा योगदान देने वाला कार्य है। नाबार्ड के राजस्थान  क्षेत्रिय कार्यालय, मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू एन कुरप ने महिलाओं को बताते हुए यह बात कही।  सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग कब और किस लिए किया जाता है, इसके उपयोग से होने वाले लाभों से बैज्जू एन कुरप ने महिलाओं को अवगत भी कराया। कुरप ने कहा कि  नाबार्ड द्वारा  महिला स्वयं सहायता समूह को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए सेनेटरी नेपकिन निर्माण एवं विपणन का प्रशिक्षण श्री गुरु जम्बेश्वर सेवा संस्थान, जयपुर के माध्यम से दिया गया है, यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा और आपको रोजगारोन्मुख बनाएगा। ऐसे शिविर का लाभ हर किसी को लेना चाहिए। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए श्री गुरु जम्बेश्वर  सेवा संस्थान के सचिव  धर्मपाल बिश्नोई ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से सेवा संस्थान द्वारा एक नवबंर को शिविर आयोजित किया गया था।  जिसका उद्घाटन जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने किया था। पन्द्रह दिवस के शिविर के समापन पश्चात शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। साथ ही नए शिविर का उद्घाटन  कालू रोड स्थित  शिव मंदिर (जाट धर्मशाला) में किया गया।  संस्थान के सचिव धर्मपाल बिश्नोई ने बताया कि नाबार्ड के  राजस्थान क्षेत्रिय कार्यालय, मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू एन कुरप एवं नाबार्ड के ही जिला विकास अधिकारी रमेश ताम्बिया कार्यक्रम में शामिल हुए।  धर्मपाल बिश्नोई ने बताया कि अतिथियों ने महिलाओं को नाबार्ड की कार्य योजनाओं से अवगत कराया साथ ही बीमा करने के फायदे भी बताए।

Author