Trending Now

बीकानेर,ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन बीकानेर द्वारा संगठन के सदस्यों के एचएमआरएस में विसंगतियों के संशोधन हेतु शिविर का आयोजन किया गया । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि सीनियर सिटीजन मनोजरंजन केन्द्र जेएनवी में लगाये गये शिविर में संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष माणक चंद सुथार ने विसंगतियों को दूर करने के लिये ऑनलाईन आवश्यक कार्यवाही की । इसके अन्तर्गत पीपीओं में गलत सूचनाएं दर्ज होना, आधार कार्ड व पेन कार्ड की सूचना अंकित ना होना, पारिवारिक पेंशन की आवश्यक सूचनाओं की कमी जैसे सूचनाएं अपडेट की गई । शिविर में आनंद शुक्ला, मोहन लाल मेघवाल, जी डी किराडू, पी के जोशी, पन्ना लाल सुथार, राजाराम पांडे, एस के मोदी, मनोज कुमार रंगा, जी एस खत्री व आर के शर्मा की सूचनाएं अपडेट की व त्रुटियां का शुद्धीकरण किया गया । अध्यक्ष भूदेव शर्मा व अविनाश गोयल ने माणक सुथार के प्रति आभार ज्ञापित किया ।

Author