
बीकानेर,सीबीएसई क्लस्टर 2025 टूर्नामेंट (अंडर 19) नोखा में सम्पन्न हुए। इस प्रतियोगिता में गंगाशहर निवासी दिशा सुराणा ने सिल्वर मैडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। दिशा सुराणा बीकानेर की सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल एंड विंग्स एकेडमी की छात्रा है। टेबल टेनिस में उसकी परफॉर्मेंस शानदार रही। अब गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में होने वाली सीबीएसई स्कूल्स नेशनल प्रतियोगिता में दिशा ने अपनी जगह बना ली है। अब दिशा सुराणा अजमेर डिवीजन से राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी प्रतियोगिता में सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने टीम इवेंट में भी सिल्वर मैडल जीता है।
यहां उल्लेखनीय है की दिशा सुराणा बीकानेर के निवेश बाजार में सबसे बड़ी फर्म मैसर्स चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमङी सुमति कुमार सुराणा की सुपुत्री है। तथा वह लगातार टेबल टेनिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती आ रही है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।