
बीकानेर,कल दिनांक 02.02.2022 को सांय 6.00 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में निम्न बिन्दुओं की प्रगति पर विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की जायेगी:
1. कोविड वैक्सरनेशन की समीक्षा
2. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा
3. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
4. महिला मेट
5. प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम 5 सामुदायिक कार्य कराने की समीक्षा
6. भूमि आवंटन के प्रकरण साथ ही ग्राम पंचायत एवं ऑंगनवाड़ी केन्द्रों के आवंटन के प्रकरण की समीक्षा
7. चारागाह पालिसी 2021 के संबंध में सर्वे की समीक्षा
8. कृषि आदान-अनुदान की समीक्षा
9. अग्नि पिड़ीतों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा
10. निर्वाचन से संबंधित पी.ए.सी. , लॉजिकल एरर तथा लम्बित फॉर्मों की स्थिति के संबंध में समीक्षा