Trending Now







बीकानेर,राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का द्वितीय दिवस प्राचार्य डॉ रजनी रमण झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।इस अवसर पर भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड एवं पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मुख्य अतिथि डॉक्टर तनुज तंवर ने दी व पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही पशु मंगला बीमा योजना के तहत सभी से बीमा करवाने की अपील की साथ ही उन्होंने बताया कि पशुओं के टैगिंग की जा रही है ट्रैकिंग से सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल पाएगा । विशिष्ट अतिथि अतिथि भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने कहा कि पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत 1962 में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड का गठन तत्कालीन राज्य सभा सांसद रूक्मणी देवी डिंडेल के प्रयासों से शुरू किया गया था बोर्ड संवैधानिक निकाय है व देश भर में पशु कल्याण की दिशा में निरन्तर कार्यशील है समय समय पर जीवों पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए कार्य करता है बैद ने कहा कि हाल ही में बैन ऑक्सीटोसिन,चाइनीज मांझे,अवैध मवेशी परिवहन को लेकर राज्य में एडवायजरी जारी की गई है ।पशुओं पर अत्याचार को रोकने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत जागरूक जीव प्रेमियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है। बैद ने शेल्टर होम,एनिमल बर्थ कंट्रोल 2023 से संबंधित जानकारी से छात्र छात्राओं को रूबरू करावाया अध्यापक दीपक चाहर,अक्षय सारण इत्यादि ने विचार रखे।

Author