Trending Now




बीकानेर, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रेल को बीकानेर के शार्दूल क्लब मैदान में आयोजित होने वाली आमसभा की तैयारियों पर चर्चा के लिए गुरुवार को पूगल के सरपंचों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
इस दौरान पूगल पंचायत समिति के उप प्रधान यासीन खां, छत्तरगढ़ के सद्दाम हुसैन, थारूसर सरपंच हाकम खां, पहलवान का बेरा के नाजू खान, क्यामुदीन पडिहार, सत्तासर सरपंच बरकत अली, एक केएम के मौलवी हसन अली, दमोलाई सरपंच गुलाम दस्तगीर, सदोलाई के पूनम चन्द, केलां के मुकेश, भानीपुरा के ईश्वर राम मेघवाल, महादेववाली सरपंच मंशा सिंह सिहाग, पूर्व सरंपच महादेववाली गंगाराम, त्रिलोक भींचर, खरबारा के किशन मेघवाल, डंडी सरपंच मोहम्मद अली, कंकराला सरपंच मोडा राम, आडूरी सरंपच हबीब खां, बराला के गिरधारी लाल, 2 पीबी के रियाज खां, गंगाजली सरपंच यूनूस खां, 2 एडीएम सरपंच मुखविंद्र सिंह, अमरपुरा सरपंच मुरलीधर मोदी, जिला परिषद की पूर्व सदस्य राजकुमारी व्यास, मकेरी सरपंच भंवर सिंह, 7 पीएचएम के ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपदा प्रबंधन मंत्री ने इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में आमजन की भागीदारी का आह्वान किया।

Author