Trending Now




बीकानेर,आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को छत्तरगढ़ के अंबेडकर भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष नंदराम जाखड़, सद्दाम हुसैन भाटी, भू दान यज्ञ बोर्ड सदस्य छगन लाल मेघवाल, किशन लाल लोथिया, मनसा राम सियाग, बरकत अली परिहार, मोडाराम नायक, कयामुद्दीन परिहार, अंबेडकर धर्मशाला अध्यक्ष भीयाराम सोलंकी, मामराज टेलर, राजेंद्र तंवर और रामेश्वर गोदारा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले सवा चार वर्षों में छत्तरगढ़ में विकास के अनेक कार्य करवाए गए हैं। नहरी तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए 500 करोड़ तथा जल जीवन मिशन के तहत 600 करोड रुपए के कार्य विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं। छत्तरगढ़ में राजकीय महाविद्यालय खुलवाया गया है। इससे बच्चों के लिए उच्च शिक्षा की राह आसान हुई है। वहीं हाल के बजट में यहां मुंसिफ कोर्ट स्वीकृत करवाया गया है। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने अंबेडकर धर्मशाला के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए स्वीकृत किए। इससे पहले उन्होंने डॉ. अंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

Author