बीकानेर,आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण में अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ काम करें। विभिन्न विभागों में आने वाले परिवादियों के प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उन्हें राहत प्रदान करें। मेघवाल ने बुधवार को आमजन के अभाव अभियोग सुने और निस्तारण के लिए अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए।
खाजूवाला, पूगल और छत्तरगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले, इसके मद्देनजर इनका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क सहित विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद प्रस्तुत किए गए।