बीकानेर,आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को खाजूवाला में 50 लाख रुपए की लागत से बने अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि यह भवन आस-पास के नागरिक एवं समाज के लिए उपयोगी साबित होगा। यहां विभिन्न सामाजिक गतिविधियां हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है। आज खाजूवाला जैसे सीमांत क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में गत सवा चार सालों में क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। खाजूवाला क्षेत्र में नहरी खालों की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री 500 करोड़ रुपए की लागत से नहरों के काम हो रहे हैं। इससे नहरी तंत्र मजबूत होगा और अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर-घर में पेयजल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। क्षेत्र में पानी की 64 टंकियां बनाई जाएंगी, जिनमें से 24 का निर्माण प्रगति पर है। क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। इससे राहगीरों को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में विधायक कोष से तीन एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है। अस्पतालों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।
*24 अप्रैल से शुरू होगा महंगाई राहत अभियान*
आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि 24 अप्रैल से महंगाई राहत अभियान शुरू हो रहा है। इसके माध्यम से प्रत्येक घर को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस दौरान उन्हें संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
जिला परिषद की सदस्य सरिता मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना शुरू की गई है। जिसके तहत प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक की निशुल्क शिक्षा सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज खाजूवाला की तस्वीर बदल रही है। यहां सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ है।
इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने अंबेडकर भवन परिसर में समाज के भामाशाहों के सहयोग से बनने वाले 11 कमरों की नींव रखी। उन्होंने भामाशाह के सहयोग आभार जताया और कहा कि इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस दौरान खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम, सीओ विनोद बरोड़, एसएचओ अरविंद सिंह, तहसीलदार दर्शना, दंतोर उपतहसीलदार अनोपाराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल कुमार खत्री, सहायक अभियंता राजकुमार चोटिया, कनिष्ठ अभियंता रामकिशन, विपिन गुप्ता, ओम प्रकाश, मुखराम धतरवाल, अब्दुल सत्तार, सहीराम मेघवाल, रामेश्वर लाल गोदारा, खलील पडिहार, राजाराम कस्वां, कालूराम भाटी, किशन मेघवाल, सुमित्रा सार्दुल, सुरेश मेघ सहित गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।