Trending Now




, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। इस दौरान अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
आपदा प्रबंधन मंत्री को संजय गिला, खाजूवाला सरपंच खलील, अमरपुरा सरपंच मुरलीधर, कालासर सरपंच रामलक्षमण, रामनिवास कूकणा, पूर्व सरपंच हरिराम, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य बेगाराम उदासर, जिला परिषद के सदस्य मनीराम, पूर्व सरपंच मघाराम, पांचू के लालचंद मेहरड़ा, सारुण्डा के गमाराम कड़ेला, शब्बीर अहमद, आजम अली सहित बीकानेर, खाजूवाला और नोखा क्षेत्र के अनेक लोगों ने जन्म दिन की बधाई दी।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी आपदा प्रबंधन मंत्री को अनेक जनों ने शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए श्री मेघवाल को बधाई दी तथा उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की। वहीं मंत्रीगणों, विधायकों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने मंत्री श्री मेघवाल को बधाई दी।
*सुनी आमजन की समस्याएं*
इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने अपने आवास पर आमजन के अभाव अभियोग सुने और मौके से ही संबंधित अधिकारियों को इनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से कोविड एडवाइजरी की पालना का आह्वान किया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति वेक्सीनेशन जरूर करवाएं। उन्होंने इसे कोविड के विरुद्ध मजबूत सुरक्षा चक्र बताया और कहा कि सावधानी रखकर ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की अपील की।

Author