Trending Now

 

बीकानेर,वल्लभ गार्डन इलाके के बजरंग विहार कॉलोनी में बीकानेर शहर से जाने वाले मुख्य गंदे पानी के नाले का बंधा टूटने से आसपास के इलाके में खासकर बजरंग विहार कॉलोनी में पानी का जबरदस्त बहाव आया, जिससे पूरी कॉलोनी लबालब गन्दे पानी से भर गई है।स्थानीय निवासी घरों में कैद है उन तक रोजमर्रा का समान दूध सब्जी इत्यादि भी नहीं पहुंच पा रहे हैं, बच्चे स्कूल- कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं।

इसी समस्या पर संज्ञान लेकर कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर जाकर मौकामुआयना किया तथा स्थानीय निवासियों से भी वार्ता की।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम भाटी, यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास,प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय किशन गहलोत,पूर्व पार्षद गजानन शर्मा,यूथ कांग्रेस जिला महासचिव तरुण पंडित आदि ने मौकामुआयना करने के बाद जिला कलेक्टर से इस समस्या के त्वरित निस्तारण पर वार्ता की। जिला कलेक्टर को प्रतिनिधित्व मंडल ने बताया कि बरसात के सीजन में तो इन कॉलोनियों के हालात हमेशा बदतर हो जाते हैं।स्थानीय वाशिन्दों को अन्यत्र मकान लेकर शिफ्ट होना पड़ता है। इसके अलावा यह बंदा भी बार-बार टूटता है।
मूल समस्या की जड़ सरकारी जमीन पर गंदे पानी से अवैध फल सब्जी की खेती करने वालों से है, वे लोग इस पानी को आगे जाने से रोककर स्टोरेज करते हैं, जिससे यह समस्या पैदा होती है। इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि अवैध काश्त करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर जिला कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को फोन कर स्थानीय वसींदों को समस्या से तुरन्त निजात दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि इस समस्या के स्थाई निदान के लिए 100 करोड़ के बजट की सैद्धांतिक स्वीकृति हो चुकी है। बजट आते ही इस समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

Author