Trending Now




बीकानेर,मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी क़ादरी ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया कि शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। निगम शासन प्रशासन अपनी नाक की लड़ाई में व्यस्त कर्मचारी भी अपनी मस्ती में मस्त परेशान बीकानेर की आमजन। एन डी क़ादरी ने निगम आयुक्त का ध्यान आकर्षित करवाकर वार्ड 42 डूडी अमन धर्म कांटा के सामने वाली गली में, सर्वोदय बस्ती फोरमेन इंजीनियरिंग कॉरप्रेसन ओर भाटी ई मित्र के पास गजनेर रोड़ के निवासियों की इस ज्ञापन के माध्यम से ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर दिलवाया इस क्षेत्र में सफाई की स्थिति बेहद खराब है। सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं। एक महीने से हर जगह नालियां बंद पड़ी हैं जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। ऐसे में मच्छरों का सम्राज्य बना हुआ हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है। वैसे भी अभी मौसमी बीमारी भी चल रही है। इस तरह गंदगी, कूड़ा – कचरे के ढेर मौसमी बीमारी को बढ़ावा देने में सहयोग कर रहे हैं । कचरा नहीं उठाए जाने तथा नालीयो की सफाई भी नहीं हो रही है। इस कारण सड़कों पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गन्धपूर्ण वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। वार्डवासी जिम्मेदार लोगों को फोन करते हैं तो वो फोन नही उठाते। कभी फोन उठाते हैं तो टालमटोल कर कर्मचारी नहीं होने या साधन नहीं होने जैसी बात कहकर उच्च अधिकारियों से बात करने और निगम आयुक्त को शिकायत करने को कहते हैं। साथ ही जमादार मुकुल चांवरिया क्षेत्र वासियों को कहते हैं। यहां सफाई करवाने के लिए अधिकारियों के आदेश है कि 10 दिन में एक बार सफाई करने के लिए कहा गया है। इस बाबत जहां जाना है। जिसे कहना है। कहें । सर्किल अधिकारी ओम प्रकाश से संपर्क साधना चाहते तो कभी भी क्षेत्र वासियों के फोन नही उठाते। ना ही कार्यालय में मिलते ऐसा क्षेत्र वासियों की शिकायत है।कादरी ने बताया कि आजकल प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत अभियान अतिरिक्त रूप से हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है।

मुस्लिम महासभा संगठन आपसे अनुरोध करता है कि इस क्षेत्र का निरीक्षण कर नियमित सफाई की व्यवस्था के लिए उचित कार्यवाही करें। ताकि गंदगी कारण होने वाली परेशानियों व गंदगी से होने वाली बीमारियो से निजात मिल सके। अन्यथा क्षेत्र वासियों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में एन डी क़ादरी, प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान लोदरा , मोहम्मद चांद अली , निसार पर्चुनवाले, खलील राठौड़, राजेश कुमार, सुनील, पत्रकार सैयद अल्ताफ हुसैन, शाकिर भाटी, रमजान राठौड़, सलमान राठौड़, नासिर अली,सुभम, दाऊद गोरी, अब्दुल वाहिद, दीपक, सिकंदर अली, जाकिर पठान, रमजान पठान आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Author