Trending Now




बीकानेर। टीम सावधान इण्डिया077 के द्वारा दी गई पूर्व चेतावनी के अनुसार आज टीम के हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी के सदस्यों के द्वारा पीबीएम अस्पताल के कई वार्डों का अचानक निरीक्षण किया गया। सावधान टीम इंडिया 077 के सरक्षक ठाकुर दिनेश भदौरिया ने विज्ञप्ति में बताया कि टीम के द्वारा जबकि पूर्व में सूचना देकर खास तौर पर मौसमी बीमारियों के वार्ड तथा कोरोना के उपचार के लिए बने वार्ड में फैली गंदगी को हटाने का 24 घण्टे का अवसर दिया था उसके बाद भी आज दोनो वार्डों में भारी गंदगी देखने को मिली साथ ही एफ वार्ड के शौचालय में तो ऐसा लग रहा था कि कई दिनों से सफाई हुई ही नहीं है ,टीम के ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने मौसमी बीमारियों के उपचार हेतु बने वार्ड के ड्यूटी ऑफिसर से मिलना चाहा तो आपातकालीन विभाग के सीएमओ महोदय नदारद थे जब टीम के द्वारा वार्ड में गंदगी के बारे में बात की तो वहां उपस्थित डॉक्टरों का कहना था एक बार सफाई सुबह हो गई कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दे सका सोनोग्राफी कक्ष के बाहर वेटिंग हाल में गंदगी पाई गई कई वार्डों में मरीजों के बिस्तर के नीचे भी गंदगी देखने को मिली बाद में टीम के सभी सदश्य पीबीएम अधीक्षक से मिलने गए तो वो जा चुके थे जबकि टीम के द्वारा दोपहर02,बजे ही अवगत कराया जा चुका था कि हमारी टीम आज आपसे मिलने आ रही है बाद में वहाँ पर अन्य जिम्मेदार चिकित्सा प्रभारी के.के. मिश्रा को टीम के प्रतिनिधि मंडल से मिलने भेज दिया गया टीम के द्वारा सभी वार्डों में व्याप्त गंदगी की फ़ोटो, वीडियो श्री मान मिश्रा जी को दिखाए गए बाद में भदौरिया ने एक ज्ञापन पत्र शोंपते हुए खुली चेतावनी लिखित रूप में पी, बी, एम, प्रशासन को दी कि आगामी24 घंटों में हॉस्पिटल के सभी वार्डों में व्यापक स्तर पर सफाई नहीं की गई तो 23,12,21 को मजबूर होकर आम जनता के स्वास्थ्य के हितों को ध्यान में रखते हुए जन हितार्थ टीम सावधान इण्डिया077 के तमाम कार्यकर्ता आम जनता के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। आज औचक निरीक्षण करने वाली टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने किया साथ में पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पड़िहार, रमेश राजपुरोहित, सरदार गुरू चरण सिंह,हिम्मत खुराव, सूरज भान सिंह, नरपत सिंह, राजेन्द्र राजपुरोहित एवं आशिफ अली, गुड्डू बागवान सहित आदि लोग शामिल थे।

Author