Trending Now







बीकानेर,पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति द्वारा कोलोनी की प्रकाशित टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, बीकानेर विकास प्राधिकरण की सचिव अपर्णा गुप्ता एवं जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने किया । इस अवसर पर जिला कलक्टर वृष्णि ने कहा कि वर्तमान भौतिक युग में टेलीफोन डायरेक्टरी कालोनी निवासियों को परस्पर जोड़ने में उपयोगी सिद्ध होगी । नगर विकास न्यास सचिव अपर्णा गुप्ता ने बताया कि टेलीफोन डायरेक्टरी में उपलब्ध सामग्री निश्चय ही पूरे कोलोनी परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध होगी । डीपी पचीसिया ने कालोनी अध्यक्ष विनोद जोशी के वृक्षारोपण, पार्क विकसित करने, सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु बधाई दी एवं सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम लगातार करने का आव्हान किया । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विनोद जोशी उपाध्यक्ष डॉ केसी माथुर, सचिव शिवशंकर जाजड़ा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी आदि सदस्य उपस्थित थे ।

Author