Trending Now












बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 37 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति जारी की है। इन स्कूलों को इसी शिक्षा सत्र 2022-23 से शुरू किया जाएगा। नए खोले जाने वाले स्कूलों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदंडों के मुताबिक होगा। शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक को निर्देश दिए हैं कि वह इन स्कूलों के संचालन के लिए राजकीय भवन की उपलब्धता होने तक किसी अन्य सुरक्षित भवन की वैकल्पिक व्यवस्था क रवाएं। नए राजकीय प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने के लिए संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने परिक्षेत्र के राजकीय प्रारंभिक विद्यालय से अध्यापक लेवल वन के 02 शिक्षक लगाएं। इन स्कूलों को खोले जाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट में की गई घोषणा के तहत की गई है।
यहां खोले जाएंगे नए स्कूल
एक बीकानेर,एक सीकर, दो उदयपुर, एक प्रतापगढ़, दो पाली, दो कोटा, आठ जोधपुर, एक झ़ुझुनू, एक जैसलमेर, दो जयपुर, एक हनुमानगढ़, एक श्रीगंगानगर, एक डूंगरपुर, एक दौसा, एक अजमेर, एक बांसवाड़ा और ग्यारह स्कूल बाड़मेर में खोले जाने के आदेश दिए गए हैं।

Author