
बीकानेर,राज्य सरकार के तबादला करने के बाद आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने पदभार ग्रहण कर लिया। पहले गौरव अग्रवाल निदेशक थे जिनको पेपर लीक आरोपी को पदोन्नत कर देने के कारण एपीओ कर दिया गया था, तब से ये पद रिक्त था। अग्रवाल को अब अन्यत्र लगा दिया गया है। कानाराम ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी अधिकारियों को अब पत्रावली उन्हें भेजने के लिए निर्देशित किया है।