Trending Now

बीकानेर,  राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के निदेशक अनुसंधान डॉ. बी.एन. श्रृंगी ने गुरुवार को पशु अनुसंधान केन्द्र बोजुन्दा (चित्तौड़गढ़) का दौरा किया। केन्द्र के प्रभारी डॉ. आर.के. नागदा ने पशु अनुसंधान केन्द्र बोजुन्दा की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया। प्रभारी अधिकारी डॉ. आर.के. नागदा ने केन्द्र पर चल रहे पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम की गतिविधियों एवं समस्याओं से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुमेर सिंह, डॉ. लोकेश गौतम, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author