Trending Now







बीकानेर,प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सोमवार को डिजिटल माध्यम से डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा का परिणाम घोषित किया।शिक्षा विभागीय परीक्षाओं के पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा में कुल 24 हजार 459 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 24 हजार 382 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया है। इसके अनुसार 21 हजार 626 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। सभी परीक्षार्थी शाला दर्पण पोर्टल के डीएलएड एग्जाम टेब में जाकर स्वयं के लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। डीएलएड प्रभारी एवं सहायक निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि 77 प्रशिक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया है। वहीं 359 अनुत्तीर्ण, 1 हजार 261प्रोन्नत, 136 सशर्त प्रोन्नत और एक हजार परीक्षार्थी सानुग्रह उत्तीर्ण हुए।

Author