












बीकानेर,विगत दिवस भारत तिब्बत सहयोग मंच की बैठक खण्डवा रोड स्थित कार्यालय इन्दौर मे आहुत की गई, इस बैठक मे,भारत तिब्बत सहयोग मंच मध्य क्षेत्र की सहप्रभारी सुधा आचार्य बीकानेर राजस्थान से पधारी बैठक का शुभारंभ शंखनाद कर मंच के उद्देश्य व कार्य प्रणाली पर विस्तृत जानकारी देते हुए सरल भाव से कहा की अच्छे व राष्ट्रहित के कार्यो मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,उन्होने भगवान राम, भगवान कृष्ण, व गुरुनानक देव जी के उदाहरण दिये,असाधारण वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी,शिवाजी महाराज, गुरूगोविदं सिंह जी के त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार , गुरूजी सदाशिव गोलवारकर के संघर्ष व त्याग संघ के सौ वर्षो की यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए तिब्बत की आज़ादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु संघर्ष यात्रा का आव्हान किया ।
मध्य क्षेत्र के संयोजक संजय शर्मा उज्जैन से इस बैठक में उपस्थित हुए,उनके द्वारा मध्य क्षेत्र की सह प्रभारी सुधा आचार्य तथा मालवा प्रांत के अध्यक्ष पन्नालाल गुप्ता का स्वागत करते हुए मालवा प्रांत के पदाधिकारियों का परिचय दिया साथ ही मंच के विभिन्न प्रकोष्ठों तथा जिलों में मंच के गठन के कार्य को एक निश्चित समय में पूर्ण करने का अनुरोध किया ।इस अवसर पर आपके द्वारा अनिल आर्य को मालवा प्रांत के महामंत्री पद पर मनोनीत करने की घोषणा की,सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया । महिला विभाग की प्रांत अध्यक्ष डॉ निती दुबोलिया आगामी दिनों में होने वाले हिंदू सम्मेलन में शामिल होकर बाबा महादेव की आराधना कर तिब्बत की आज़ादी के विषय को समाज में ले जाने का संकल्प दिलाया । अनिल आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया । उक्त जानकारी प्रचार विभाग के गुरमीत होरा के द्वारा प्रदान की गई ।
