बीकानेर,हेमेरा, लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र मे मंगलवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा डांडूसर व जगदेववाला पहुंची । यहां पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ घर घर जाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों गिनाई । यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह माला पहनाकर यात्रा का अभिवादन किया । यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में हमेशा फर्क रहा है कांग्रेस आमजन की पार्टी रही है जबकि भाजपा चन्द उद्योगपतियों की पार्टी होकर सीमित रह गई है भाजपा शासन मे महंगाई बेलगाम हो गई है आम आदमी का जीना दूभर हो गया है केंद्र सरकार के कुशासन को उखाड़ फेंकने का हम सब को संकल्प लेना होगा उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं रखी है अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी राहत प्रदान की है । बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी का संदेश जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया ।*
*कार्यक्रम मे जिला परिषद सदस्य रामधन मेघवाल नापासर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार पंचायत समिति सदस्य सुभाष नायक पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शेरू शाह दाऊदसर सरपंच सफी मोहम्मद मालासर सरपंच बीरबलराम गोदारा छात्र नेता राजू गोदारा शेरेंरा मंडल अध्यक्ष सुखराम गोदारा नापासर मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक गुसाईसर मंडल अध्यक्ष मूलाराम जाखड़ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा यात्रा समन्वयक रामदयाल गोदारा पूर्व पचांयत समिति सदस्य मेघाराम श्रीराम टाक,महेंद्र सिंह, सुआलाल,गोरखाराम मेघवाल,मंगलाराम मेघवाल,रामरतन गोदारा सरपंच डान्डूसर,लाधुराम गोदारा, परमाराम गोदारा, गोरखाराम गोदारा, लिछमणराम गोदारा, मेगजदान चारण, करणीदान चारण, सहीराम गोदारा, शैतान सिंह,सादुल सिंह,राजू सिंह,मदन सिंह,कैलाश शर्मा,बंसीलाल शर्मा,अमनाराम गोदारा, हुकमाराम गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, खेताराम गोदारा, रामकरण गोदारा, पपुराम नायक, कानाराम नायक,कालूराम नायक,गोपाल राम मेघवाल, आशुराम मेघवाल,शंकरराम मेघवाल, शेराराम मेघवाल,हरीराम मेघवाल,जालूराम मेघवाल,पूनमाराम मेघवाल समाजसेवी, कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।*