बीकानेर नेशनल हाईवे पर आज डीजल के खाली चलते टैंकर में आग लग गई. गनीमत रही कि इस हादसे में को जनहानि नहीं हुई. हालांकि डीजल के टैंकर का केबिन जल कर खाक हो गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे पर 15 कट पुल के निकट डीजल के खाली चलते टैंकर में आग लग गई.
चालक ने इंजन से धुंआ उठता देख टैंकर को सड़क किनारे रोक दिया और केबिन से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई. इस हादसे में कैंटर का केबिन पूरी तरह जल गया. कैंटर खाली होने से बड़ा हादसा होने से बच गया. अगर कैंटर में डीजल भरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने का कारण इंजन में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है.