
बीकानेर में अभी तक मानसून नहीं आया है और ना ही मानसून पूर्व की ज्यादा बारिश हुई है । छिटपुट बारिश ने बीकानेर के प्रशासन की पोल खोल दी है । यहां का नगर निगम किस प्रकार से काम करता है, इसका उदाहरण है बीकानेर का गिनानी का क्षेत्र ।इस गिनानी क्षेत्र में इतना कीचड़ जमा हो जाता है कि निकलना ही मुश्किल हो जाता है । इस कीचड़ से निजात दिलाने के लिए कई बार मांग करने के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर आज वहां के निवासियों ने अनूठा प्रदर्शन किया ।। गणमान्य नागरिक इस कीचड़ में कुर्सी लगाकर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन से सफाई करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय पर सफाई नहीं की गई तो यहां बीमारियां फैलने की आशंका है ।प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की