Trending Now


बीकानेर,धोरा इंटरनेशनल अर्टिस्ट सोसाइटी बीकानेर ने हाल ही में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , मुरलीधर कॉलोनी बीकानेर में नए सत्र ( वर्ष 2025 ) के साथ ही आरम्भ हुए कला संकाय के विषय चित्रकला के कला विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिव कुमार सुथार जी की उपस्थिति में आर्ट किट भेंट की , इस आर्ट किट में ड्राइंग बोर्ड , रंग, ब्रश ,ड्राइंग बुक ,स्केच बुक के साथ अन्य चित्रण सामग्री को लेते हुए धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसाइटी बीकानेर के संगरक्षक वरिष्ठ चित्रकार  महावीर स्वामी जी बीकानेर के कर कमलों से कला विद्यार्थियों को ये आर्ट किट भेंट की गयी ! इस अवसर पर धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसाइटी बीकानेर के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे जिसमे मास्टर सौरभ शर्मा , मास्टर सुनील दत्त रंगा , मास्टर कमल किशोर जोशी , मास्टर सुनील शर्मा , मास्टर योगेंद्र कुमार पुरोहित डॉ. मोहनलाल चौधरी आदि !

धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसाइटी के संस्थापक राष्ट्रीय ललित कला अकादेमी से पुरस्कृत मास्टर मनीष कुमार शर्मा बीकानेर / जयपुर ने बताया की ये आर्ट किट भेंट करने का उदेश्य बीकानेर में चित्रकला के विकास और प्रोत्साहन के लिए हमारी संस्था प्रतिबद्ध है ,और ये आर्ट किट भेंट करना हमारे उद्देश्य को पूर्ण करता है ! मास्टर मनीष शर्मा ने बताया जब मास्टर सुनील शर्मा बीकानेर ने मुझे ये उत्साहित करने वाली सूचना दी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीधर बीकानेर में इस सत्र से चित्रकला विषय आरम्भ हुआ है और व्यवस्था में सहयोग की आवशयकता है ! क्यों कि कला शिक्षा के विद्यार्थी नए है उनके लिए विषय नया है साथ ही सामान्य परिवार से है पर प्रतिभा उनमे है ! सो इस विषय पर संस्था ने ये निर्णय लिया की कला विद्यार्थियों को आर्ट किट भेंट करते हुए उनके मन में चित्रकला जैसे रुचिकर विषय में रूचि बनायीं जाए उन्हें कला सामग्री का अकादमिक बोध कला शिक्षा के आरम्भिक अध्ययन की अवस्था में ही करवाया जाए !

धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसाइटी बीकानेर की अध्यक्ष भारती आर्य ने भी कला शिक्षा के लिए उसकी अकादमिक जरूरत को समझते हुए संस्था ने ये आर्ट किट कला विद्यार्थियों को भेंट करने का निर्णय लिया है ! इस से कला विद्यार्थियों का फाउंडेशन से ही अकादमिक प्रशिक्षण पूर्ण होगा जो उनके आगे के कला अध्ययन के लिए अति लाभ दायक सिद्ध होगा !

वरिष्ठ चित्रकार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित चित्रकार  महावीर स्वामी जी ने भी कला विद्याथियों को आर्ट किट भेंट करते हुए कहा की अब आप मन लगाकर चित्र बनाये और सृजन के पथ पर अपने आप को अग्रसर करे ! कहीं कुछ दिकत आये चित्रण में कला शिक्षा के विषय में तो हम धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसाइटी बीकानेर आप के लिए उपलब्ध है ! आप सब को इस कला सामग्री के साथ निरंतर कला अभ्यास करते हुए आप की स्कुल के साथ बीकानेर का नाम भी चित्रकला विषय में अच्छे अंक लाकर रोशन करना है !

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीधर बीकानेर के प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार सुथार जी ने धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसाइटी का आभार व्यक्त करते हुए , कहा की इस आर्ट किट से बच्चों में चित्रकला विषय के प्रति रूचि बनेगी और हमारी स्कूल के बचे भी इस नए सत्र के नए विषय कला शिक्षा में चित्रकला को सफल बनाकर आगे आने वाले विद्यार्थियों के लिए भी एक सुलभ मार्ग हमारी स्कूल से बनाने में योगदान देंगे !

इस कार्यक्रम का संयोजन किया मास्टर सौरभ शर्मा और मास्टर सुनील शर्मा ने ! संयोजक धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसाइटी बीकानेर

Author